मुकेश अंबानी से लेकर एलन मस्क तक, जानें हर एक मिनट में कितना कमाते हैं अरबपति?

Wait 5 sec.

भारत के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी से लेकर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क की चर्चा हर समय जारी रहती है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जब आप एक कप चाय पीते हैं, तब तक दुनिया के सबसे अमीर लोग कितनी दौलत कमा चुके होते हैं. जब हम और आप ऑफिस या दुकान में पूरे महीने मेहनत कर 20 से 30 हजार की सैलरी पाते हैं, तब कुछ लोग ऐसे भी हैं जो हर मिनट लाखों नहीं, करोड़ों रुपये कमा रहे होते हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि भारत के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी से लेकर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क तक, ये अरबपति हर एक मिनट में कितनी कमाई करते हैं. हर एक मिनट में कितना कमाते हैं मुकेश अंबानी?मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. उनका बिजनेस पेट्रोलियम, गैस, टेलीकॉम, रिटेल, डिजिटल और 5G जैसे बड़े सेक्टर्स में फैला है. अप्रैल 2025 तक, अंबानी की कुल संपत्ति 110 अरब डॉलर यानी करीब 9 लाख करोड़ रुपये है. वे दुनिया के 12वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं. ऐसे में रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुकेश अंबानी  हर दिन की कमाई 163 करोड़ है. इसके अलावा मुकेश अंबानी  हर एक मिनट में  11.3 लाख कमाते हैं. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक समय पर अंबानी हर मिनट 2.35 लाख कमा रहे थे, जो उस समय एक भारतीय की औसत सालाना कमाई से भी ज्यादा थी. हर एक मिनट में कितना कमाते हैं एलन मस्क?एलन मस्क Tesla, SpaceX, Starlink, Neuralink, X (पूर्व में Twitter) और कई अन्य कंपनियों के मालिक हैं. वे टेक्नोलॉजी, स्पेस और इलेक्ट्रिक कार की दुनिया के क्रांतिकारी माने जाते हैं. अगस्त 2025 तक मस्क की कुल संपत्ति 214 अरब डॉलर यानी लगभग 17.5 लाख करोड़ रुपये) है. वे दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. ऐसे में रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क हर मिनट की कमाई 5.72 लाख है. एलन मस्क की कंपनियों के शेयर जैसे Tesla और SpaceX की वैल्यू लगातार बढ़ी है. खासकर अमेरिका में राजनीतिक बदलाव और टेक्नोलॉजी सेक्टर के ग्रोथ ने उनकी संपत्ति को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है. भारत में कितने अरबपति हैं?हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2025 के अनुसार, इस साल भारत को 13 नए अरबपति मिले हैं. अब भारत में कुल 284 अरबपति हैं. इनकी कुल संपत्ति करीब 98 लाख करोड़ रुपये है. इनमें से 175 अरबपतियों की संपत्ति बढ़ी है, जबकि 109 की वैसी ही रही या घटी है. वहीं भारत के दूसरे सबसे अमीर इंसान गौतम अडानी हैं. गौतम अडानी अडानी ग्रुप के चेयरमैन हैं. उनका बिजनेस इन्फ्रास्ट्रक्चर, पोर्ट्स, एनर्जी, ग्रीन एनर्जी, और ट्रांसपोर्ट से जुड़ा है. जनवरी 2025 से अगस्त 2025 तक, अडानी की संपत्ति में लगभग 13.28 खरब का इजाफा हुआ है. अभी उनकी कुल संपत्ति 8.4 लाख करोड़ रुपये है. वे दुनिया के 18वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं. यह भी पढ़ें : CRPF सिक्योरिटी से कितना मजबूत होता है Z+ सुरक्षा कवच, दोनों में कितना अंतर?