जिस भारतीय खिलाड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में जड़ा था अर्धशतक उसने अब बदली टीम, किस टीम के लिए खेलेंगे जानिए

Wait 5 sec.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2021 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में जुझारू पारी के लिए पहचाने जाने वाले हनुमा विहारी ने 2025-26 के घरेलू सत्र में आंध्र प्रदेश छोड़कर त्रिपुरा के लिए खेलने का फैसला किया है.विहारी ने सोशल मीडिया पर बताया कि उन्होंने 2025-26 सत्र के लिए त्रिपुरा के साथ तीन पेशेवर खिलाड़ियों में से एक के रूप में अनुबंध किया है. वह तीनों प्रारूपों में त्रिपुरा का प्रतिनिधित्व करेंगे.इकतीस साल के विहारी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘विचार-विमर्श के बाद मैंने त्रिपुरा क्रिकेट संघ से जुड़ने का फैसला किया है जहां मैं खेल के तीनों प्रारूपों में राज्य का प्रतिनिधित्व करूंगा.’उन्होंने कहा, ‘‘मेरे अब तक के सफर में आंध्र क्रिकेट संघ द्वारा निभाई गई भूमिका के लिए उनका आभारी हूं लेकिन मेरा मानना ​​है कि अब एक ऐसे मंच का समय आ गया है जो मेरी आकांक्षाओं के साथ बेहतर ढंग से मेल खाता हो और मुझे सभी प्रारूपों में लगातार योगदान देने का अवसर प्रदान करे.’’विहारी ने कहा, ‘‘इस नई चुनौती के लिए उत्साहित हूं और अगले चरण में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं.’’इंग्लैंड के खिलाफ 2018 में ओवल में पदार्पण टेस्ट में अर्धशतक जड़ने वाले विहारी ने 2021 में अब संन्यास ले चुके रविचंद्रन अश्विन के साथ अटूट साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच ड्रॉ हराया था जब भारत 407 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए 272 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद संकट में था.भारत सिडनी में मैच ड्रॉ कराने में कामयाब रहा और उसके बाद ब्रिसबेन में अगले टेस्ट में जीत के साथ श्रृंखला अपने नाम की।विहारी ने 16 टेस्ट मैच में 33.56 की औसत से 839 रन बनाए जिसमें 111 रन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने अब तक 131 मैच में 24 शतक की मदद से 49.92 की औसत से 9500 से अधिक रन बनाए हैं जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 302 रन है।भाषा सुधीर पंतपंत