जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में जिले की वारवान घाटी के मारगी इलाके में बुधवार रात दो बार बादल फटा। इसमें 10 घर और एक पुल बह गया। मंगलवार को वैष्णो देवी यात्रा मार्ग में अर्धकुमारी के पास लैंडस्लाइड में अब तक 30 लोगों की मौत हो गई है। खराब मौसम की वजह से यात्रा स्थगित कर दी गई है। इससे पहले जम्मू-कश्मीर के ही डोडा जिले में भी बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई थी। इसमें 10 से 15 घर बह गए। डोडा में पिछले दो दिनों के दौरान 4 लोगों की मौत भी हुई है। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू-मनाली में 20 से ज्यादा घर, दुकानें, रेस्टोरेंट ब्यास नदी और पहाड़ी नालों में समा गए। नदियों के किनारे बने 30 से ज्यादा घर भी खतरे में हैं। कुल्लू-मनाली रोड का एक हिस्सा ब्यास नदी में बह गया। पंजाब के 7 जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हैं। राज्य के स्कूल 30 अगस्त तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं। पठानकोट के कजला गांव से 6 लोग ध्रुव हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किए गए। रावी नदी में आई बाढ़ के कारण लोग फंसे लोगों बचाने के लिए सेना बुलानी पड़ी। देशभर में बाढ़-बारिश की 2 तस्वीरें... देशभर के राज्यों में बारिश का डेटा, मैप से समझें...