बस्तर में बारिश का कहर... दंतेश्वरी माता के दर्शन करने आया तमिलनाडु का परिवार कार सहित बहा, सभी की मौत

Wait 5 sec.

जगदलपुर में दंतेश्वरी माता के दर्शन करने आया तमिलनाडु का एक परिवार राष्ट्रीय राजमार्ग 30 झीरम घाटी के पास अचानक एक तेज नाले में बह गया। हादसे में परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 2 बच्चे और एक दंपती शामिल हैं। वहीं ड्राइवर ने कुदकर अपनी जान बचाई।