भीषण धमाके से कांपा किश्तवाड़: सिलेंडर ब्लास्ट ने मचाई तबाही, लोग घर छोड़कर भागे; 6 घायल

Wait 5 sec.

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के अस्तान मोहल्ला में बुधवार को गैस सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हो गया. घटना में छह लोग घायल हुए हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घर में अचानक आग लगी और देखते ही देखते लपटें तेज हो गईं. इसी बीच जोरदार धमाका हुआ, जिससे आसपास अफरा-तफरी मच गई. धमाके के बाद मलबा उड़कर इधर-उधर बिखर गया और आग और भी फैल गई. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि आग की लपटों ने पूरे मकान को घेर लिया और काले धुएं का गुबार आसमान में उठने लगा. धमाके की आवाज दूर-दूर तक सुनी गई. फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां गंभीर रूप से घायल तीन लोगों का उपचार जारी है. अधिकारियों का कहना है कि आग पर काबू पा लिया गया है और घटना की जांच की जा रही है.