बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों कई फिल्में धमाल मचा रही हैं. ये फिल्में वीक डे में कुछ कमाई नहीं कर पा रही हैं लेकिन वीकेंड पर इतना तगड़ा बिजनेस कर रही हैं कि हर कोई इनका फैन हो गया है. लंबे समय से सैयारा और महावतार नरसिम्हा बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई हैं और अच्छी कमाई कर रही हैं. 14 अगस्त को रिलीज हुई कुली और वॉर 2 ने भी वीकेंड पर मोटे नोट छाप लिए हैं. संडे को सारी ही फिल्मों ने जबरदस्त कमाई की है. संडे को फिल्मों का कलेक्शन कैसा रहा है आइए आपको बताते हैं.कुली ने किया इतना कलेक्शनरजनीकांत की कुली ने दुनियाभर में जबरदस्त कमाई की है. फिल्म ओपनिंग वीकेंड के बाद ही गिरने लगी थी मगर अब संडे को कुली ने ऊंची छलांग लगा दी है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक कुली ने संडे को 10.75 करोड़ का कलेक्शन किया था. जिसके बाद टोटल कलेक्शन 256.75 करोड़ हो गया है.वॉर 2 गई छाऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की वॉर 2 की कमाई इस वीकेंड पर बढ़ गई है. फिल्म ने दूसरे संडे यानी 11वें दिन 6.50 करोड़ की कमाई की है. जिसके बाद टोटल कलेक्शन 221 करोड़ हो गया है.महावतार नरसिम्हाएनिमेटिड फिल्म महावतार नरसिम्हा रिलीज हुए 1 महीने से ज्यादा हो गया है. 15 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई महावतार नरसिम्हा ने 31वें दिन 6.15 करोड़ की कमाई की है. जिसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 231.75 करोड़ हो गया है.सैयाराअहान पांडे और अनीत पड्डा की सैयारा इन साल की शानदार कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है. इस फिल्म मे संडे को 80 लाख की कमाई की है. ये फिल्म अब तक 327.65 करोड़ की कमाई कर चुकी है.संडे को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली रजनीकांत की कुली है. कुली ने 10 करोड़ की कमाई करके सभी को पीछे छोड़ दिया है. कुली के सामने इस समय सारी फिल्में फेल चल रही हैं.ये भी पढ़ें: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा बनने वाले हैं पेरेंट्स, कपल ने पोस्ट कर प्रेग्नेंसी की अनाउंस, लिखा- 'हमारा छोटा सा यूनिवर्स..'