भोपाल के बागसेवनिया क्षेत्र में कार के मालिकाना हक के विवाद में चार युवकों ने तीन दोस्तों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस घटना में एक युवक पर कार भी चढ़ा दी गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां एक युवक का इलाज चल रहा है। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज किया है और आरोपितों की जांच की जा रही है।