Udaipur News: उदयपुर में नाइट टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन ने योजना तैयार की है.रानी रोड चौपाटी पर नाइट फूड कोर्ट विकसित किया जाएगा, जहां प्रतिष्ठित फूड ब्रांड्स के कियोस्क होंगे. साथ ही सहेलियों की बाड़ी का समय रात तक बढ़ाने, ऐतिहासिक गेट्स और पुलियाओं पर लाइटिंग करने और जगदीश मंदिर से बड़ी पोल तक नाइट शॉपिंग जोन बनाने की योजना है. जिला प्रशासन आगामी टूरिस्ट सीजन से पहले इन कार्यों को अमल में लाने पर जोर दे रहा है.