बस्तर के माओवाद प्रभावित इलाके में माओवादी अब शिक्षादूतों को अपना निशाना बना रहे हैं। माओवादी नहीं चाहते हैं कि आदिवासी बच्चें और युवा शिक्षित हों। माओवादियों ने पिछले 2 सालों में अब तक 6 शिक्षा दूतों को निशाना बनाया है। माओवादी इन पर मुखबिरी और उनके खिलाफ साजिश का आरोप लगाते हैं।