लालू-ओवैसी से टक्कर में PK का मोदी-योगीवाला बम! धमाका करेंगे या फुस्स होगा?

Wait 5 sec.

Bihar Chunav 2025 : प्रशांत किशोर के एक बयान ने बिहार की सियासत में तूफान मचा दिया है. पीके ने कहा है कि मुस्लिम साथ देंगे तो पीएम नरेंद्र मोदी ही नहीं योगी आदित्यनाथ को भी हरा देंगे. पीके का यह बयान उनकी उस छवि से इतर है जिसमें वे जाति-धर्म की राजनीति से परे ‘वैचारिक गठजोड़’ की बात करते थे. पीके का यह दावा मुस्लिम वोटरों को लुभाने की आक्रामक रणनीति का हिस्सा लगता है, लेकिन सवाल है-क्या वह हताश हैं और यह उनकी सियासी मजबूरी है?