बिहार में एनडीए का फॉर्मूला तय: जदयू को मिल सकती हैं 100 सीटें; अपने कोटे से बाकी सहयोगियों को सीट देगी भाजपा

Wait 5 sec.

Bihar Election : अगर आप बिहार में एनडीए या महागठबंधन में सीटों का बंटवारा तुरंत सोच रहे हैं तो थोड़ा सब्र रखिए। एनडीए में सबकुछ तय है। महागठबंधन में देर है। एनडीए में जो तय है, उसमें कोटा फाइनल हुआ है और अभी सीटों पर मुहर लगनी बाकी है।