सिर्फ 10 मिनट में कुकर के अंदर मलाई से बनाएं देसी घी, जानें सीक्रेट तरीका

Wait 5 sec.

How to make ghee from malai: घर पर शुद्ध देसी घी बनाना अब मुश्किल नहीं है. मंजू मित्तल के सीक्रेट तरीके से सिर्फ 10 मिनट में कुकर में मलाई से घी तैयार हो जाएगा. इससे मेहनत और समय दोनों की बचत होती है और स्वाद भी पारंपरिक घी जैसा ही मिलता है. बस कुछ आसान स्टेप फॉलो करें और घर बैठे शुद्ध, खुशबूदार और हेल्दी घी पाएं.