आम आदमी पार्टी (AAP) के नेशनल कन्वीनर और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अमेरिका को कपास पर लगने वाली 11% इम्पोर्ट ड्यूटी से छूट देकर भारतीय किसानों के साथ धोखा है। केजरीवाल ने कहा, 'अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारतीय उत्पादों पर 50% टैरिफ लगाया है। इसके जवाब में भारत को अमेरिका पर 100% टैरिफ लगाना चाहिए था। लेकिन PM मोदी अमेरिकी सामानों को टैक्स फ्री कर रहे हैं। यह फैसला भारतीय किसानों को आत्महत्या करने पर मजबूर कर देगा।' दिल्ली के पूर्व CM ने आगे कहा, '19 अगस्त से 30 सितंबर, यानी 40 दिनों तक अमेरिका से आने वाले कपास पर टैक्स नहीं लगेगा। इससे देश के बाजार में अमेरिकी कपास भारतीय कपास की तुलना में 15-20 रुपए प्रति किलो सस्ती हो जाएगी। केजरीवाल ने कहा, 'टेक्सटाइल इंडस्ट्री अमेरिका की सस्ती कपास खरीदकर अपनी जरूरतें पूरी कर लेगी। फिर भारतीय किसानों की कपास कहां जाएगी। पता नहीं प्रधानमंत्री मोदी की क्या मजबूरी है कि वह कुछ नहीं बोल रहे हैं। वे ट्रम्प के सामने भीगी बिल्ली बन गए हैं।' केजरीवाल बोले- गुजरात में कपास किसानों के लिए सभा करेगी AAPकेजरीवाल ने कहा, 'मोदी जी, अडाणी को बचाने के लिए देश को दांव पर लगा रहे हैं। आज पूरा देश जानना चाहता है कि आप (PM मोदी) अमेरिका के आगे झुके हुए क्यों हैं? आज लोग कह रहे हैं कि अमेरिका में अडाणी को गिरफ्तार होने से बचाने के लिए आप देश को दांव पर लगा रहे हैं। अगर यह सच है तो यह देश के साथ बहुत बड़ा धोखा है।' पूर्व CM ने बताया कि आम आदमी पार्टी 7 सितंबर को गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले के चोटीला में किसानों के हक में सभा करेगी। उन्होंने कहा, 'सुरेंद्रनगर में गुजरात के सबसे ज्यादा कपास उगाने वाले किसान रहते हैं। मैं सभी राजनीतिक दलों और किसान संगठनों को कहना चाहता हूं कि इन गरीब किसानों को बचाने के लिए हमें एक साथ खड़ा होना पड़ेगा।'