Vash 2 Box Office Day 1: 'वॉर 2'-'कुली' के आगे इस हॉरर फिल्म ने आते ही अपने 'वश' में किया बॉक्स ऑफिस, शानदार हुई ओपनिंग, बना डाला ये रिकॉर्ड

Wait 5 sec.

जानकी बोदीवाला, हितू कनोडिया, मोनल गज्जर और हितेन कुमार स्टार ‘वश लेवल 2’ सिनेमाघरों मे रिलीज हो चुकी है. गुजराती सिनेमा की इस साइकोलॉजिकल हॉरर फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है और इसी के साथ इसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है. चलिए जानते हैं ‘वश 2’ ने रिलीज के पहले दिन कितनी कमाई की है?‘वश लेवल 2’ ने पहले दिन कितना किया कलेक्शन? ‘वश 2’ की बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग हुई है. कृष्णदेव याग्निक द्वारा निर्देशित, वश लेवल 2 ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 1.15 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ खाता खोला है. इसमें से 75 लाख रुपये अकेले गुजरात से आए, जबकि बाकी 40 लाख रुपये इस फिल्म ने हिंदी डब वर्जन से कमाए हैं.यह किसी भी गुजराती फिल्म के लिए अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग में से एक है. वश लेवल 2 ने 3 इक्का को पीछे छोड़ दिया, जिसने 1.10 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी और मेकर्स के लिए एक बड़ी सफलता साबित हुई थी.‘वश लेवल 2’ से अब अच्छी कमाई की उम्मीद हैवश लेवल 2 को अब तक दर्शकों से पॉजिटिल रिस्पॉन्स मिला है, जिसका मतलब है कि फिल्म में इसका भरपूर फायदा उठाने की गुंजाइस है. जानकी बोदीवाला स्टारर इस फिल्म से न केवल गुजरात में, बल्कि हिंदी बाजारों में भी वीकेंड में शानदार कमाई की उम्मीद है. यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में फिल्म कैसा परफॉर्म करती है। गौरतलब है कि इस सुपरनैचुरल फिल्म को हिंदी में परम सुंदरी से कड़ी टक्कर मिलेगी.‘वश लेवल 2’ का प्रीक्वल 2023 में आया थाबता दें कि वश लेवल 2 हिंदी बाज़ारों में वश विवश लेवल 2 के नाम से रिलीज़ हुई है. दिलचस्प बात यह है कि इसका पहला भाग 2023 में रिलीज़ हुआ था, जिसे बाद में अजय देवगन और आर माधवन ने शैतान के नाम से हिंदी में रीमेक किया था. शैतान की सफलता ने हिंदी में गुजराती सिनेमा के लिए दरवाजे खोल दिए थे. दरअसल शैतान की सफलता के चलके दर्शकों ने वश और अन्य क्षेत्रीय फ़िल्मों को खूब सर्च किया था.जब निर्माताओं ने इसका सीक्वल लाने का फैसला किया, तो उन्हें अंदाजा था कि वश लेवल 2 उनके लिए हिंदी बाजारों में कमाई करने के मामले में   तुरुप का बड़ा इक्का साबित हो सकताी है. ये भी पढ़ें:- सपना चौधरी की 10 खूबसूत तस्वीरें: बला की हसीन हैं हरियाणा की डांसिंग क्वीन, स्टाइल में बॉलीवुड एक्ट्रेस को देती हैं मात