कौन है वो टीचर, जिस पर जोया को जलाने का लगा आरोप? पहले भी दर्ज हुई थी शिकायत

Wait 5 sec.

Patna News: जोया के परिजनों का कहना है कि शिक्षक अनिल ने जोया को लंबे समय से डराने-धमकाने का काम किया और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया. जोया के परिजनों का आरोप है कि इसी दबाव में जोया स्कूल नहीं जाना चाहती थी.