9 सितंबर को एप्पल का 'Awe Dropping' इवेंट, iPhone 17 Pro में हो सकता है वेपर कूलिंग चैंबर

Wait 5 sec.

एप्पल का बहुप्रतीक्षित 'Awe Dropping' इवेंट 9 सितंबर 2025 को होगा। इसमें iPhone 17 सीरीज के साथ नया iPhone 17 Air, वेपर कूलिंग चैंबर, 24MP सेल्फी कैमरा, 48MP टेलीफोटो कैमरा और नया iOS 26 लॉन्च होने की उम्मीद है। नए कलर वेरिएंट्स भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे।