समुद्र की लहरों पर सफर करने का रोमांच हर किसी को लुभाता है, लेकिन अगर यह सफर कपड़ों के बिना हो तो? जी हां, अमेरिका की एक टूरिस्ट कंपनी बेयर नेसेसिटीज़ (Bare Necessities) ऐसे ही अनोखे और साहसिक क्रूज़ का आयोजन करती है, जिसमें यात्री पूरी तरह बिना वस्त्रों के छुट्टियों का आनंद लेते हैं.