Nikki Muder Case: नोएडा दहेज हत्या मामले में नया मोड़ आया है। पीड़िता निक्की भाटी की भाभी मीनाक्षी ने खुलासा करने हुए निक्की के पिता भिखारी सिंह पायला के परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मीनाक्षी ने कहा कि ससुराल में स्कॉर्पियो व नकदी की मांग की गई। मामला पंचायत तक पहुंचा, लेकिन विवाद नहीं सुलझा। अब मीनाक्षी ने पायला परिवार की असली हकीकत सामने रखी है।