Arwal-Bihar Sharif 4 Lane Road: बिहार में एक्सप्रेस वे, सिक्स लेन सड़क और फोर लेन सड़कों पर भी खूब काम चल रहा है. इसी कड़ी में बहुप्रतीक्षित अरवल-बिहार शरीफ टू लेन सड़क को फोर लेन बनाने की सहमति प्रदान हो चुकी है. इसके तहत 5 जगहों पर बाईपास बनाने की योजना है. DPR तैयार हो गया है.