आपने इंडियन प्रीमियम लीग यानि के दौरान टीवी में बार बार एक एड देखा होगा जिसका नाम है ड्रीम 11 क्रिकेट शुरू होते ही लाखों करोड़ों लोग ड्रीम 11 पर अपनी अपनी टीम बनाने लग जाते थे लेकिन क्या आप जानते हैं कि ड्रीम 11 का मालिक कौन है और इस कंपनी की शुरुआत कैसे हुई? आइए, जानते हैं इसकी पूरी कहानी और हर एक डिटेल.कौन हैं ड्रीम 11 के ओनर?ड्रीम 11 भारत का एक प्रमुख फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म है जिसे 2008 में हर्ष जैन और भावित सेठ ने मिलकर शुरू किया था. हर्ष जैन इस कंपनी के सह-संस्थापक और सीईओ हैं, जबकि भावित सेठ सह-संस्थापक और सीओओ के रूप में कार्यरत हैं. यह कंपनी आज 65,000 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन के साथ भारत की पहली यूनिकॉर्न गेमिंग कंपनी बन चुकी है. लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने का सफर आसान नहीं था.कहां से की पढ़ाई?हर्ष जैन का जन्म 1986 में मुंबई में हुआ. उनके पिता आनंद जैन, जय कॉर्प लिमिटेड के चेयरमैन और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के करीबी दोस्त हैं. आनंद जैन और मुकेश अंबानी की दोस्ती स्कूल के दिनों से चली आ रही है. हर्ष की स्कूली शिक्षा मुंबई में हुई जिसके बाद उन्होंने पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से 2007 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की और 2014 में कोलंबिया बिजनेस स्कूल से एमबीए पूरा किया. दूसरी ओर, भावित सेठ भी इंजीनियर हैं और उन्होंने बेंटली यूनिवर्सिटी से एमबीए किया है.क्या है ड्रीम 11?2008 में जब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की शुरुआत हुई हर्ष और भावित को फैंटेसी स्पोर्ट्स का आइडिया आया. उन्होंने ड्रीम 11 की नींव रखी जो यूजर्स को क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी, हॉकी और बास्केटबॉल जैसे खेलों में वर्चुअल टीमें बनाने का मौका देता है. खिलाड़ियों के वास्तविक प्रदर्शन के आधार पर यूजर्स को पॉइंट्स मिलते हैं, जिसके जरिए वे नकद पुरस्कार जीत सकते हैं. लेकिन इस आइडिया को हकीकत में बदलने के लिए उन्हें 150 बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा.कैसे बढ़ी लोकप्रियता?2014 तक इसके 1 मिलियन रजिस्टर्ड यूजर्स हो गए. 2019 में यह भारत की पहली गेमिंग यूनिकॉर्न बनी, जिसकी वैल्यू 1 बिलियन डॉलर से अधिक हो गई. अक्टूबर 2023 तक ड्रीम 11 के 20 करोड़ से ज्यादा यूजर्स थे. कंपनी का मुख्यालय मुंबई के लोअर परेल में है और यहां 800 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं. ड्रीम 11 का ब्रांड एंबेसडर भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं, जिसने इसकी लोकप्रियता को और बढ़ाया.कितनी है नेटवर्थ?हर्ष जैन की नेटवर्थ के बारे में बात करें तो हर्ष की नेटवर्थ लगभग 67 करोड़ रुपये है और वे ड्रीम11 से 4 करोड़ रुपये सालाना की सैलरी लेते हैं. यानी मंथली सैलरी करीब 33 लाख रुपये है. उनकी कुल सालाना इनकम करीब 7-8 करोड़ रुपये है.इसे भी पढ़ें-कोई क्रिकेटर बीमार है तो कौन कराता है उनका इलाज, किसकी होती है जिम्मेदारी?