BSNL ने मोबाइल ग्राहकों के लिए 151 रुपये का BiTV प्रीमियम पैक लॉन्च किया है, जिसमें 25+ OTT ऐप्स और 450+ लाइव टीवी चैनलों की सुविधा मिलेगी। कंपनी ने 28 रुपये और 29 रुपये के बजट पैक भी पेश किए हैं। इससे BSNL अब Jio और Airtel जैसी निजी कंपनियों को सीधी चुनौती देगा।