करोड़ों साल पहले धरती पर था ये खतरनाक जीव, डायनासोर का करता था शिकार

Wait 5 sec.

वैज्ञानिकों ने अर्जेंटीना में एक नया जीवाश्म खोजा है, जो करोड़ों साल पहले धरती पर आतंक मचाने वाला शिकारी रहा था. इस नए जीव का नाम Kostensuchus atrox (के. एट्रोक्स) रखा गया है. यह जीव मगरमच्छ जैसा था और लगभग 11.5 फीट लंबा और 250 किलो वजनी था.