VIDEO: क्यों किया राम भजन पर डांस, पीएम मोदी के सलाहकार संजीव सान्याल ने बताई वजह?

Wait 5 sec.

Sanjeev Sanyal Video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आर्थिक सलाहकार संजीव सान्याल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. इसमें वह राम भजन पर डांस करते नजर आए. इस वीडियो को लेकर पहली बार उन्होंने न्यूज18 इंडिया से खास बातचीत में अपनी चुप्पी तोड़ी. सान्याल ने बताया कि वह एक कॉन्फ्रेंस में गए थे, जहां राम भजन का कार्यक्रम चल रहा था. उन्होंने कहा, “वहां कुछ लोग नाच रहे थे, तो मैं भी मजे में 30 सेकंड के लिए उनके साथ नाच लिया. मुझे नहीं पता था कि ये वीडियो वायरल हो जाएगा. उन्होंने हंसते हुए कहा कि असल जिंदगी में उनका ज्यादातर वक्त कंप्यूटर के सामने बीतता है, लेकिन उस पल ने उन्हें भी खुशी दी. उन्होंने माना कि गाना अच्छा था और माहौल में खुद को रोकना मुश्किल था.