Written by:Rakesh Ranjan KumarLast Updated:September 05, 2025, 17:11 ISTIndia US Relations: भारत ने पीटर नवारो के ब्राह्मण संबंधी आरोपों को गलत और भ्रामक बताया. रणधीर जायसवाल ने भारत-अमेरिका साझेदारी को साझा हितों और सम्मान पर आधारित करार दिया.व्हाइट हाउस के ट्रेड एडवाइजर पीटर नवारो के बयान का भारत ने खंडन किया है.नई दिल्ली. भारत ने व्हाइट हाउस के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो के हालिया बयानों का कड़ा खंडन किया है, जिनमें उन्होंने आरोप लगाया था कि “ब्राह्मण आम भारतीयों की कीमत पर मुनाफाखोरी कर रहे हैं”. यह दावा उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय वस्तुओं पर लगाए गए 50% टैरिफ को सही ठहराने के लिए किया था. विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को नवारो की टिप्पणियों पर सख्त प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें “गलत और भ्रामक” बताया.पीटर नवारो के बयान को खारिज करते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा, “भारत और अमेरिका के बीच एक व्यापक सामरिक साझेदारी है और इसको हम आगे ले जाना चाहते हैं…आपसी सम्मान और समझ के साथ आपसी संबंधों को आगे ले जाना चाहते हैं.”जायसवाल ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा, “अमेरिका और भारत के बीच यह रिश्ता हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है. दोनों देशों के बीच एक व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है, जो हमारे साझा हितों, लोकतांत्रिक मूल्यों और मज़बूत जन-जन संबंधों पर आधारित है.” उन्होंने कहा कि यह साझेदारी कई चुनौतियों और बदलावों के बावजूद कायम रही है और दोनों देश एक ठोस द्विपक्षीय एजेंडे को आगे बढ़ाने पर केंद्रित हैं.उन्होंने आगे कहा, “हमें उम्मीद है कि आपसी सम्मान और साझा हितों के आधार पर यह रिश्ता आगे बढ़ता रहेगा. जैसा कि आपने देखा होगा, मैं आपका ध्यान अलास्का में चल रहे संयुक्त सैन्य अभ्यास की ओर आकर्षित करना चाहूंगा. कुछ दिन पहले, 2+2 अंतर-सत्रीय बैठक हुई थी.”About the AuthorRakesh Ranjan Kumarराकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ेंराकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h... और पढ़ेंन्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homenationभारत-अमेरिका में एक... ट्रंप के एडवाइजर पीटर नवारो के एंटी-इंडिया पर MEA सख्तऔर पढ़ें