कभी-कभी ज़िंदगी में ऐसे पल आते हैं जो किसी फिल्मी दृश्य से कम नहीं होते. रूस के एक युवा डाइवर ने अपनी प्रेमिका को ब्लैक सी (Black Sea) की गहराइयों में ऐसा सरप्राइज दिया, जिसने उनके रिश्ते को नई मंज़िल पर पहुंचा दिया. यह वाकया न सिर्फ रोमांटिक था बल्कि अनोखा भी, क्योंकि शादी का प्रस्ताव पानी के अंदर गोताखोरी के दौरान हुआ.