वीडियो में एक मां हथिनी मरा पैदा हुआ बच्चा लेकर इधर उधर लेकर घूम रहे है और शोक मना रही है. इस दिल दहला देने वाले नजारे में वह बीच बीच चिंघाड़ कर रोती भी दिखाई दे रही है. लोगों का भी यह नजारा देख पसीज गया है.