पीलीभीत 18वीं शताब्दी में रूहेलखंड का प्रमुख हिस्सा हुआ करता था. रूहेला शासक हाफ़िज रहमत खा के कार्यकाल के दौरान पीलीभीत रूहेलखंड का प्रमुख केन्द्र था. हाफिज रहमत खान ने इस इलाके में वर्ष 1749 से लेकर 1775 तक शासन किया था.