करीब तीन दशकों तक पुलिस सेवा देने वाले इंस्पेक्टर झेंडे, शोभराज की गिरफ्तारी के बाद पूरे देश में चर्चित हो गए थे। चार्ल्स शोभराज, जिसे उसकी चालाकी और अपराधों के चलते ‘द सर्पेंट’ कहा जाता था।