Ganesh festival special: घर में सजाई गणेश जी की झांकी, समुद्र मंथन ने किया दंग

Wait 5 sec.

Ganesh festival special: खरगोन ने जगदीश भावसार ने इस परंपरा को जिंदा रखा है. वे हर साल अपने घर पर गणेशजी की स्थापना करते है और उस पूरे कमरे को सजाकर नई-नई थीम पर झांकी तैयार करते हैं. डिजिटल उपकरणों का उपयोग कर बनाई गई यह झांकी लोगों का मनोरंजन करने के साथ-साथ उन्हें सीख भी देती है. इस बार समुद्र मंथन की भव्य झांकी ने हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया.