डोनाल्ड ट्रंप ने की एलन मस्क के 'दुश्मन' की मेजबानी! इस खास मीटिंग से गायब रहे टेस्ला के CEO

Wait 5 sec.

व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप ने AI और निवेश पर टेक लीडर्स से मुलाकात की, जिसमें एलन मस्क की अनुपस्थिति चर्चा का विषय बनी। उनकी जगह ओपनएआई के सैम ऑल्टमैन शामिल हुए। मीटिंग में मस्क के पुराने साथियों की मौजूदगी ने भी उनके बदलते रिश्तों को उजागर किया।