झीलों, झरनों और हरियाली का संगम है राजस्थान का यह शहर, जरूर करें एक्सप्लोर

Wait 5 sec.

Banswara Famous Tourist Place: बांसवाड़ा, राजस्थान का वह खूबसूरत कोना है जो रेगिस्तान नहीं, हरियाली, झीलों और झरनों से घिरा हुआ है. इसे "100 द्वीपों का शहर" कहा जाता है और मानसून में यह स्वर्ग जैसा दिखता है. जिला प्रशासन द्वारा लॉन्च किए गए "सफर बांसवाड़ा" ऐप से अब पर्यटक जिले के 29 प्रमुख स्थलों की जानकारी मोबाइल पर ही पा सकते हैं. प्राकृतिक सौंदर्य और ऐतिहासिक महत्व के कारण बांसवाड़ा अब राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थलों में गिना जाने लगा है.