'ट्रंप-मोदी की दोस्ती अब बीते दौर की बात...' पूर्व NSA बोल्टन ने टैरिफ पर अमेरिकी प्रशासन को फिर घेरा

Wait 5 sec.

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने कहा कि जब ट्रंप और मोदी के बीच व्यक्तिगत संबंध मजबूत थे, तब भारत और अमेरिका के संबंध बेहतर थे, लेकिन अब वह दौर खत्म हो चुका है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि व्यक्तिगत मित्रता अस्थायी होती है और देश के रणनीतिक हित हमेशा प्राथमिक होते हैं.