यूपी में दिखा अनोखा चोर, जो गहने-नकदी की जगह चुराता है यह चीज, CCTV ने पकड़ी करतूत

Wait 5 sec.

UP News: उत्तर प्रदेश के झांसी के ललितपुर में अनोखे चोर का मामला सामने आया है, जो घरों में सोना-चांदी या नकदी चुराने पर यकीन नहीं रखता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह चोर घरों में सोना-चांदी नहीं, बल्कि बगीचों से गमले चुराता है। उनकी यह करतूत सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।