उर्सुला वॉन डेर लेयेन कंपनी की एक फ्लाइट बुल्गारिया के ऊपर जाते हुए जीपीएस ब्लैकआउट हो गई. आरोप है कि रूस ने जीपीएस से छेड़छाड़ किया होगा. हालांकि, पायलट की सूझबूझ से प्लोवडिव में इसे सुरक्षित लैंडिंग करा लिया गया है. वहीं, जीपीएस में टेक्निकल ग्लिच की जांच की जा रही है.