खुलने से पहले ही यह आईपीओ हिट, दिग्‍गज निवेशकों ने बोरा भर-भरकर लगाया पैसा

Wait 5 sec.

Urban Company IPO-2014 में स्थापित अर्बन कंपनी आज भारत का सबसे बड़ा टेक-एनेबल्ड होम सर्विसेज मार्केटप्लेस है. कंपनी की सेवाएं केवल भारत ही नहीं बल्कि संयुक्त अरब अमीरात और सिंगापुर समेत 51 शहरों में उपलब्ध हैं. अर्बन कंपनी का आईपीओ 10 सितंबर को खुलेगा.