मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को सम्मानित किया और सरकारी स्कूलों के 55 लाख विद्यार्थियों के खातों में यूनिफॉर्म के लिए 330 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। उन्होंने शिक्षकों को चौथे वेतनमान की सौगात दी, जिससे 1.5 लाख शिक्षक लाभान्वित होंगे। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने बच्चों को अनुशासित रखने और उन्हें भावनात्मक रूप से मजबूत बनाने पर जोर दिया ताकि वे विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करें।