टीआइ नीरज बिरथरे के मुताबिक राजेंद्रनगर निवासी 40 वर्षीय यार्ड में चौकीदारी करता था। कुछ दिनों से यार्ड से बैटरियां चोरी हो रही थी। मैनेजर विनय ने उस पर शिवचरण पर चोरी का आरोप लगाया और पूछताछ की। शिवचरण ने मल्हारगंज क्षेत्र में बैटरी बेचना भी स्वीकार लिया। मैनेजर व उसके साथी बुधवार को शिवचरण को बड़ा गणपति की तरफ लेकर आ गए।