ब्रिटेन के मेक्सबरो स्थित द लॉरेल एकेडमी इन दिनों अपने सख्त ड्रेस कोड को लेकर सुर्खियों में है. 30 वर्षीय पेज एलिस वार नामक मां ने स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि उनकी 11 वर्षीय बेटी ताया-मे को केवल इसलिए यूनिफॉर्म बदलने के लिए मजबूर किया गया क्योंकि उसकी पैंट धोने के बाद थोड़ी सिकुड़ गई थी और उसके टखने दिखाई दे रहे थे.