'छोटे के लिए 200, बड़े के लिए 1000!' पैसे लेकर अनजानों के दुख बांटती है लड़की

Wait 5 sec.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक लड़की लोगों से दुख बांटने का काम करती है. वो लोगों के दुखों को सुनती है, लेकिन बदले में पैसे लेती है. छोटे दुख के लिए 200 तो बड़े दुख के लिए 1000 रुपए. बाकी चीजों के लिए भी उसने रेट लिस्ट बनाई है.