FB ग्रुप बना शर्मनाक हरकत का अड्डा, बीवियों की प्राइवेट फोटोज शेयर करते थे पति

Wait 5 sec.

इटली में हाल ही में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां “मिया मोग्ली” (Mia Moglie - My Wife) नाम के फेसबुक ग्रुप को बंद कर दिया गया. इस ग्रुप में 32,000 से अधिक पुरुष सक्रिय थे और वे यहां पत्नियों, गर्लफ्रेंड्स और यहां तक कि अनजान महिलाओं की निजी तस्वीरें बिना अनुमति साझा करते थे.