Bhopal में प्रशासन के नाक के नीचे लुट गई जमीन, कलेक्टरों को नहीं लगी भनक, तहसीलदार करते चले गए नामांतरण

Wait 5 sec.

MP News: पशुपालन विभाग के आग्रह पर तीन तहसीलदार, तीन आरआइ और 11 पटवारियों की टीम ने सीमांकन किया तो जमीन की लूट का खेल खुला। सामने आया कि कुल 99 एकड़ जमीन में से 11 एकड़ पर पशुपालन विभाग की पोल्ट्री है। उसके बाद करीब सात एकड़ जमीन में 80 से अधिक स्थायी अतिक्रमण मिले हैं। इनमें मकान, दुकान समेत सड़क और एसटीपी तक शामिल है।