भास्कर अपडेट्स:वरिष्ठ पत्रकार और द टेलीग्राफ के संपादक संकर्षण ठाकुर का निधन

Wait 5 sec.

वरिष्ठ पत्रकार संकर्षण ठाकुर का सोमवार को गुरुग्राम के एक अस्पताल में निधन हो गया। वे 63 वर्ष के थे। ठाकुर द टेलीग्राफ के संपादक थे। उनके परिवार में पत्नी सोना, बेटी जहान और बेटा आयुष्मान हैं। ठाकुर ने द इंडियन एक्सप्रेस, तहलका में भी काम किया। उनकी लेखनी बिहार और भारतीय राजनीति पर केंद्रित थी। ठाकुर को 2001 में प्रेम भाटिया अवॉर्ड और 2003 में अप्पन मेनन फेलोशिप से सम्मानित किया गया था।