वर्ल्ड अपडेट्स:ट्रम्प बोले- जिनपिंग की टीम जितनी डरी हुई रहती है, उतना किसी को डरते हुए नहीं देखा

Wait 5 sec.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि वे चाहते हैं कि उनकी कैबिनेट चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की तरह काम करे। उन्होंने कहा कि मैंने कभी किसी इंसान को इतना डरा हुआ नहीं देखा, जैसे शी जिनपिंग की टीम होती है। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि उनके उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस कभी वैसा व्यवहार नहीं करते। ट्रम्प ने बताया कि एक बार उन्होंने शी जिनपिंग के साथ एक मीटिंग में हिस्सा लिया था। वहां मैंने अपने जीवन में इतने डरे हुए लोग कभी नहीं देखे! सब लोग सीधे बैठे थे, एकदम शांत और डर के मारे कुछ बोल ही नहीं रहे थे। ट्रम्प ने मजाक में कहा कि उन्होंने एक अधिकारी से बात करने की कोशिश की, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। मैंने कहा कि क्या तुम मेरे सवाल का जवाब दोगे? वो बिल्कुल नहीं हिला, फिर एक और अधिकारी बोला- मैं आपके सारे सवालों के जवाब दूंगा। ट्रम्प ने कहा कि JD बातचीत में दखल दे देता है, लेकिन मैं चाहता हूं कि वह कुछ दिनों के लिए चीनी स्टाइल में रहे। बिल्कुल चुप और अनुशासित। अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... ट्रम्प समर्थक ने ममदानी को जिहादी बताया, कहा- उनकी जीत अमेरिका पर इस्लाम का कब्जा न्यूयॉर्क मेयर चुनाव में भारतीय मूल के जोहरान ममदानी और वर्जीनिया ने गजाला हाशमी की जीत पर ट्रम्प समर्थक लॉरा लूमर ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने इस विजेताओं को जिहादी बताते हुए कहा कि ये अमेरिका पर इस्लाम का कब्जा है। आगे 2026-2028 चुनाव में यही सबसे बड़ा मुद्दा बनेगा। लॉरा ने कहा कि ममदानी ने अपनी विक्ट्री स्पीच में न्यूयॉर्क के 10 लाख मुसलमानों से ज्यादा राजनीतिक ताकत हासिल करने को कहा। इससे अमेरिका बहुत हिंसक देश बन जाएगा। ममदानी मुसलमानों को राजनीतिक हत्या करने के लिए उकसाएंगे, ताकि सत्ता हासिल करें और आलोचकों को चुप कराएं। वहीं उन्होंने एक्स पर लिखा कि मुस्लिम डेमोक्रेट गजाला हाशमी ने वर्जीनिया लेफ्टिनेंट गवर्नर का चुनाव जीता। वह वर्जीनिया की पहली मुस्लिम महिला हैं। रिपब्लिकन्स ने जिहादी उम्मीदवारों को रोकने के लिए कुछ नहीं किया। लॉरा ने हाशमी को चिढ़ाते हुए कहा कि हाशमी अमेरिका में पैदा नहीं हुईं। वह हेडस्कार्फ पहनकर इवेंट में जाती हैं और अरबी बोलती हैं। अमेरिका में कम्युनिज्म और शरिया को नॉर्मल बनाया जा रहा है, जिससे हिंसा बढ़ेगी। ट्रम्प के मेगा (मेक अमेरिका ग्रेट अगेन) समर्थकों ने भी चुनाव नतीजों पर निराशा जताई। एक यूजर ने लिखा कि हमारा देश खोने की कगार पर है। ग्लोबलिस्ट रेडिकल्स ने पश्चिमी सभ्यता को नष्ट करने की योजना बनाई। उम्मीद है भविष्य की पीढ़ियां सबक लें। PAK डिप्टी पीएम बोले- अफगान आतंकवाद के लिए इमरान खान जिम्मेदार, वहां की एक कप चाय बहुत महंगी पड़ी पाकिस्तान के डिप्टी प्राइम मिनिस्टर और विदेश मंत्री इशाक डार ने तालिबान के साथ दोस्ती को देश के लिए महंगा बताया। उन्होंने अफगानिस्तान से जुड़े आतंकवाद के लिए पूर्व पीएम इमरान खान को जिम्मेदार बताया। डार ने सीनेट सेशन में 2021 के एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि जब तत्कालीन ISI चीफ लेफ्टिनेंट जनरल फैज हामिद काबुल गए थे। वहां चाय पीते हुए उन्होंने कहा था कि सब ठीक हो जाएगा। डार ने कहा कि अफगानिस्तान की वो एक कप चाय आज देश को भारी कीमत चुकानी पड़ रही है। डार ने इमरान खान पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार ने तालिबान सत्ता में आने के बाद बॉर्डर खोल दीं। इससे आतंकी वापस लौट आए। पाकिस्तान-तालिबान, फित्ना अल-खुरारीज और बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी जैसे ग्रुप अफगानिस्तान से हमले कर रहे हैं। डार ने कहा कि करीब 35 से 40 हजार तालिबान जो यहां से भाग गए थे, वापस लौट आए। उस वक्त की सरकार ने ऐसे आतंकियों को रिहा कर दिया जिन्होंने पाकिस्तान के झंडे जलाए थे और सैकड़ों नागरिकों की जान ली थी। उस समय रिहा किए गए आतंकी आज बलूचिस्तान में हमलों का सरगना हैं। फ्रांस सरकार ने फैशन रिटेलर शीन को सस्पेंड करने की प्रोसेस शुरू, बच्चों जैसी सेक्स डाल बेचने से विवाद फ्रांस सरकार ने बुधवार को ऑनलाइन फैशन रिटेलर शीन के सस्पेंशन की प्रोसेस शुरू की है। कंज्यूमर अथॉरिटी ने कंपनी की वेबसाइट पर हथियार और बच्चों जैसी सेक्स डॉल्स मिलने के बाद यह कदम उठाया। फ्रांस के वित्त मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री के निर्देश पर यह कार्रवाई शुरू की गई है। मंत्रालय के मुताबिक, जब तक शीन यह साबित नहीं करता कि उसके प्लेटफॉर्म की सभी सामग्री फ्रांसीसी कानूनों और नियमों के मुताबिक है, तब तक प्लेटफॉर्म सस्पेंड रहेगा। कंपनी ने बयान जारी कर कहा कि उसने संबंधित विक्रेताओं पर कार्रवाई की है और ऐसे उत्पादों की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। शीन ने यह भी बताया कि वह अस्थायी तौर पर अपने मार्केटप्लेस को सस्पेंड कर रहा है ताकि नियमों की समीक्षा की जा सके। सरकार ने कहा है कि 48 घंटे में प्लेटफॉर्म की प्रारंभिक समीक्षा रिपोर्ट तैयार की जाएगी। शीन का पहला ऑफलाइन स्टोर बुधवार को पेरिस के BHV डिपार्टमेंट स्टोर में खोला गया। बांग्लादेश ने भगोड़े जाकिर नाइक की एंट्री रोकी, कानून-व्यवस्था बिगड़ने का डर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने विवादित इस्लामी प्रचारक जाकिर नाइक को देश में आने से अस्थायी तौर पर रोक दिया है। यह फैसला मंगलवार को गृह मंत्रालय में कानून-व्यवस्था कोर कमेटी की बैठक में लिया गया। चुनाव नजदीक होने की वजह से सिक्योरिटी फोर्सेज पहले से व्यस्त हैं, इसलिए नाइक के आने से बड़ी भीड़ जमा हो सकती है, जो कानून-व्यवस्था बिगाड़ सकती है। गृह मंत्रालय के अफसरों के मुताबिक, एक लोकल ग्रुप ने नाइक को 28-29 नवंबर को ढाका में दो दिन का इवेंट बुलाया था। प्लान था कि वह पूरे देश में भाषण देंगे। बैठक में तय हुआ कि नाइक के आने पर भारी भीड़ लगेगी। पुलिस और सुरक्षा बलों को ज्यादा तैनात करना पड़ेगा। लेकिन अभी चुनाव की तैयारी में सब व्यस्त हैं। इसलिए चुनाव खत्म होने के बाद ही उनके आने पर विचार होगा। बांग्लादेश की वर्तमान सरकार की जाकिर नाइक को लेकर पॉलिसी पिछली शेख हसीना सरकार की नीतियों से बिल्कुल उलट है। हसीना सरकार ने जुलाई 2016 के ढाका होली आर्टिसन बेकरी आतंकी हमले के बाद जाकिर नाइक के पीस टीवी पर प्रतिबंध लगा दिया था। उस हमले के कुछ ही घंटों के भीतर, नाइक भारत से भाग गया था। दरअसल, हमलावरों में से एक ने बांग्लादेशी जांचकर्ताओं को बताया था कि वह नाइक के यूट्यूब चैनल पर दिए गए उपदेशों से प्रभावित हुआ था। नाइक पर भारत में नफरती भाषण देने, मनी लॉन्ड्रिंग और अन्य अपराधों के आरोप हैं। भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) इस आरोपों की जांच कर रही है। NIA ने नाइक पर धार्मिक समूहों के बीच दुश्मनी बढ़ाने का केस दर्ज किया था। 60 साल के नाइक ने मलेशिया में स्थायी निवास (परमानेंट रेजिडेंसी) ले लिया है। चीन ने अमेरिका पर 24% एक्स्ट्रा टैरिफ हटाया, सोयाबीन पर 13% टैरिफ अभी भी जारी चीन ने अमेरिकी सामानों पर लगाए गए 24% अतिरिक्त टैरिफ को एक साल के लिए सस्पेंड करने की घोषणा की है। यह फैसला 10 नवंबर से लागू होगा। चीन की स्टेट काउंसिल के टैरिफ कमीशन ने कहा कि 10% का जो टैरिफ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के 'लिबरेशन डे' शुल्कों के जवाब में लगाया गया था, वह फिलहाल जारी रहेगा। कमीशन ने यह भी बताया कि वह कुछ अमेरिकी कृषि उत्पादों पर लगे 15% तक के टैरिफ को पूरी तरह हटा देगा। ये वही उत्पाद हैं जिन पर चीन ने मार्च में टैक्स लगाने की घोषणा की थी। इस फैसले के बाद चीन ने संकेत दिया है कि वह व्यापारिक तनाव को कम करने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है, हालांकि दोनों देशों के बीच टैरिफ विवाद पूरी तरह खत्म होने में अभी समय लग सकता है। इन राहत के बावजूद अमेरिकी सोयाबीन पर अभी भी कुल 13% टैक्स लागू रहेगा, जिसमें पहले से मौजूद 3% बेस टैरिफ शामिल है। कारोबारियों का कहना है कि इससे अमेरिकी सोयाबीन अब भी महंगा पड़ेगा, खासकर जब ब्राजील से आने वाले सोयाबीन सस्ते हैं। यानि अब कुल मिलाकर देखा जाए तो, ज्यादातर अमेरिकी सामानों पर चीन 10% टैरिफ लागू रखेगा। वहीं 24% वाला एक्स्ट्रा टैरिफ फिलहाल निलंबित (सस्पेंड) है, यानी लागू नहीं है। इस तरह चीन अभी औसतन 10% का टैरिफ अमेरिकी सामानों पर लागू कर रहा है। भारत से 2100 सिख श्रद्धालु पाकिस्तान के ननकाना साहिब पहुंचे, प्रकाश पर्व में शामिल होंगे गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व के मौके पर भारत से करीब 2100 सिख श्रद्धालु पाकिस्तान के ननकाना साहिब पहुंचे हैं। यह वही जगह है जहां गुरु नानक देव जी का जन्म हुआ था। ये श्रद्धालु वाघा बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान गए, जहां पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (PSGPC) और इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (ETPB) के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। श्रद्धालु यहां गुरु नानक देव जी के जन्मस्थान ननकाना साहिब, पंजा साहिब (हसन अब्दाल), डेरा साहिब (लाहौर) और करतारपुर साहिब जैसे ऐतिहासिक गुरुद्वारों में मत्था टेकेंगे। सभी श्रद्धालु गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व से जुड़ी धार्मिक रस्मों में हिस्सा लेंगे। उनके लिए पाकिस्तान सरकार ने विशेष सुरक्षा और रहने की व्यवस्था की है। ETPB के चेयरमैन अमर अहमद खान ने कहा कि दोनों देशों के लोगों के बीच धार्मिक और सांस्कृतिक रिश्ते शांति और आपसी समझ को बढ़ावा देते हैं। ह्यूस्टन-वॉशिंगटन फ्लाइट में बम की धमकी, रोनाल्ड रीगन एयरपोर्ट पर उड़ानें रोकी गईं अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन के रोनाल्ड रीगन एयरपोर्ट पर मंगलवार को बम की धमकी से कुछ देर के लिए सभी उड़ानें रोक दी गईं। यह धमकी ह्यूस्टन से वॉशिंगटन आने वाली यूनाइटेड एयरलाइंस की फ्लाइट को मिली थी। विमान को एयरपोर्ट के एक सुरक्षित हिस्से में ले जाकर यात्रियों को बाहर निकाला गया और बस से टर्मिनल तक पहुंचाया गया। एफबीआई ने जांच शुरू कर दी है। इस घटना के कारण अन्य उड़ानों में औसतन 50 मिनट की देरी हुई, जबकि कुछ में दो घंटे तक की। जांच पूरी होने के बाद एयरपोर्ट पर उड़ान संचालन फिर से शुरू कर दिया गया। मेयर चुनाव जीते भारतवंशी ममदानी ट्रम्प से बोले:जानता हूं आप देख रहे हैं, वॉल्यूम तेज कीजिए; न्यूयॉर्क ने आपको पैदा किया, वही हराएगा भारतीय मूल के डेमोक्रेट पार्टी के उम्मीदवार जोहरान ममदानी ने अमेरिकी शहर न्यूयॉर्क के मेयर का चुनाव जीत लिया है। उन्हें 50.4% वोट मिले हैं। दूसरे नंबर पर न्यूयॉर्क के पूर्व गवर्नर और निर्दलीय उम्मीदवार एंड्रयू कुओमो रहे। उन्हें 41% यानी करीब 8.5 लाख वोट मिले। रिपब्लिकन पार्टी के कर्टिस स्लिवा 7.1% यानी करीब 1.45 लाख वोटों के साथ तीसरे नंबर पर है। ममदानी फिल्म डायेरक्टर मीरा नायर के बेटे हैं। वे पिछले 100 सालों में न्यूयॉर्क के सबसे युवा, पहले भारतवंशी और पहले मुस्लिम मेयर होंगे। जीत के बाद ममदानी ने न्यूयॉर्क की जनता को संबोधित किया। पूरी खबर यहां पढ़ें... अमेरिका के केंटकी में कार्गो प्लेन क्रैश, 7 की मौत:डेढ़ लाख लीटर तेल फैला, 8km के दायरे में लोगों को आदेश- घर से न निकलें अमेरिका के केंटकी राज्य में बुधवार को लुईविल में एक कार्गो प्लेन क्रैश हो गया है। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कम से कम 11 के घायल होने की खबर है। फेडरल एविएशन अथॉरिटी (FAA) के मुताबिक, UPS कंपनी की फ्लाइट 2976 ने मोहम्मद अली इंटरनेशनल एयरपोर्ट से होनोलुलु (हवाई) के डेनियल इनौये इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी। FAA ने बताया कि यह हादसा शाम करीब 5:15 बजे (स्थानीय समयानुसार) हुआ। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियोज में तेज आग और मलबा दिखाई दे रहा है। पूरी खबर यहां पढ़ें... ट्रम्प की जिद ने कराया अमेरिका में सबसे लंबा शटडाउन:अब तक ₹1 लाख करोड़ का नुकसान, 14 लाख लोग कर्ज लेकर घर चला रहे अमेरिका में 1 अक्टूबर से शुरू हुए सरकारी शटडाउन का आज 36वां दिन है। यह अमेरिका के इतिहास का सबसे लंबा शटडाउन है। इससे पहले राष्ट्रपति ट्रम्प के पहले कार्यकाल के दौरान 2018 में 35 दिनों तक सरकारी कामकाज ठप रहा था। ट्रम्प हेल्थ केयर प्रोग्राम की सब्सिडी बढ़ाने को तैयार नहीं हैं, इस वजह से अमेरिकी संसद के ऊपरी सदन सीनेट में फंडिंग बिल पास नहीं हो पा रहा है। इस बिल पर अब तक 13 बार वोटिंग हो चुकी है, लेकिन बहुमत के लिए जरूरी 60 वोट नहीं मिल पाए हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें... 4 नवंबर के वर्ल्ड अपडेट्स यहां पढ़ें...