नवंबर के साथ ही उत्तर प्रदेश में ठंड ने दस्तक दे दी है। दिन में धूप भले गर्मी का एहसास कराती हो, लेकिन रातें सिहरनभरी हो गई हैं। पछुवा और पुरवा हवाओं के प्रभाव से तापमान में लगातार गिरावट हो रही है। कोहरे के बढ़ने और दृश्यता घटने की संभावना है।