सावधान! Indore में इनकम टैक्स विभाग के नाम पर फ्रॉड, कंपनियों-फर्मों के पास आ रहे फर्जी नोटिस

Wait 5 sec.

MP News: आयकर और केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के नाम से करदाताओं के पास अब फर्जी नोटिस पहुंच रहे हैं। इंदौर और आसपास की कई फर्मों, कंपनियों और बड़े करदाताओं के ई-मेल पर बीते दिनों में ऐसे नोटिस पहुंचे हैं। ईमेल के साथ कागज पर टाइप किया नोटिस अटैच नजर आता है। नोटिस आयकर के चिन्ह वाले लैटरहेड पर होता है।