चीन के जिआंगसू प्रांत में रहने वाली एक महिला को बीते महीने गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके पूरे शरीर पर सांप की खाल जैसे बैंगनी और लाल निशान उभर आए थे।खुजली बढ़ती गई और धीरे-धीरे घाव पूरे शरीर में फैल गए। राहत पाने के लिए उसने इंटरनेट से एक स्किन क्रीम ऑर्डर की।