अवैध आरामिल सील करने पहुंचे वन विभाग में उड़नदस्ता सहायक मोहनसिंह को संचालक ने गला काटने की धमकी दी है। खिलचीपुर से भाजपा विधायक हजारीलाल दांगी ने भी कार्रवाई का विरोध करते हुए वनकर्मी को वापस लौटने और पंचनामा फाड़कर फेंकने को कहा।