अमेरिका में सरकारी ‘शटडाउन’ से पंगु हुए एयरलाइंस के पंख, 40 हवाई अड्डों पर सैकड़ों उड़ानें बंद

Wait 5 sec.

अमेरिका में एक अक्टूबर से ‘शटडाउन’ शुरू होने के बाद से वायु यातायात नियंत्रक बिना वेतन के काम कर रहे हैं। सरकारी खर्चों के लिए जब पैसा खत्म हो जाता है, तो संसद से पैकेज को मंजूरी दिलानी होती है और ऐसा नहीं होने पर ‘शटडाउन’ लागू हो जाता है।