अमेरिकी विज्ञानियों ने हार्ट अटैक के बाद हृदय को स्वयं ठीक करने में सक्षम बनाने वाली तकनीक विकसित की है। न्यूयॉर्क के इकान स्कूल ऑफ मेडिसिन की टीम ने साइक्लिन ए2 (CCNA2) नामक जीन को पुनः सक्रिय कर क्षतिग्रस्त हृदय कोशिकाओं को नई कोशिकाएं बनाने में सफल प्रयोग किया है। यह जीन थेरेपी में क्रांति ला सकती है।