भास्कर अपडेट्स:दिल्ली के टिकरी कलां इंडस्ट्रियल एरिया में आग लगी, दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची

Wait 5 sec.

दिल्ली के टिकरी कलां इंडस्ट्रियल एरिया में गुरुवार देर रात एक गोडाउन में भीषण आग लग गई। आग की सूचना रात करीब 10 बजे मिली, जिसके बाद दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। अधिकारियों के अनुसार, अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग गोडाउन में रखे सामान के कारण तेजी से फैल गई। पुलिस और राहत दल मौके पर मौजूद हैं। आग लगने के कारणों की जांच जारी है, प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक शॉर्ट सर्किट वजह हो सकता है।